मप्र : कारम बांध मामले में विरोध प्रदर्शन पर आप के दो प्रवक्ता समेत पांच नेता गिरफ्तार

मप्र : कारम बांध मामले में विरोध प्रदर्शन पर आप के दो प्रवक्ता समेत पांच नेता गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 09:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

इंदौर, 17 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के धार जिले में हाल ही में दरार पड़ने से क्षतिग्रस्त कारम बांध के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इंदौर में विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के पांच नेताओं को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अफसर का हुक्म नहीं मानना) के तहत गिरफ्तार लोगों में आप के दो प्रदेश प्रवक्ता- हेमंत जोशी और संजीव वैद्य शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आप नेता शहर के रीगल चौराहे पर उस धरना- प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे जिसके लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

चश्मदीदों ने बताया कि आप के प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि निर्माण में भ्रष्टाचार के कारण कारम बांध क्षतिग्रस्त हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले बांध के क्षतिग्रस्त होने के मामले में दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।

भाषा हर्ष अर्पणा

अर्पणा