मध्यप्रदेश : बंदूकों की दुकान में धमाके के बाद आग लगी, चार लोग झुलसे

मध्यप्रदेश : बंदूकों की दुकान में धमाके के बाद आग लगी, चार लोग झुलसे

मध्यप्रदेश : बंदूकों की दुकान में धमाके के बाद आग लगी, चार लोग झुलसे
Modified Date: January 26, 2026 / 08:23 pm IST
Published Date: January 26, 2026 8:23 pm IST

रतलाम, 26 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में बंदूकों की दुकान में सोमवार को कथित तौर पर वेल्डिंग के काम के दौरान धमाका होने के बाद आग लग गई जिसमें दुकान के एक मालिक और एक ग्राहक समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शहर के सर्राफा बाजार के पास लक्कड़ पीठा में स्थित दुकान में हुई इस घटना में झुलसे दो लोगों को बाहर निकलकर सड़क पर बदहवास हालत में भागते देखा गया। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अधिकारियों के मुताबिक शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए घायलों की पहचान बंदूकों की दुकान के मालिक यूसुफ अली (58), नाजिम हुसैन (32), शेख रफीकुद्दीन (35) और संदीप पाटीदार (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को इंदौर के एक अस्पताल भेजा गया है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि बंदूकों की दुकान में आग्नेयास्त्रों की मरम्मत के वक्त धमाका होने पर आग लग गई, जब वहां कथित तौर पर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था।

उन्होंने बताया, ‘‘दुकान को सील कर दिया गया है और इसके लाइसेंस की वैधता की जांच की जा रही है। हमने दुकान में रखे आग्नेयास्त्रों को पंचनामा बनाकर अपने कब्जे में ले लिया है। दुकान के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकान में वेल्डिंग की कुछ रॉड मिली हैं।

घायलों में शामिल संदीप पाटीदार के चाचा जितेंद्र पाटीदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनका भतीजा अपनी लाइसेंसी बंदूक के लिए कारतूस लेने इस दुकान में गया था।

उन्होंने बताया, ‘संदीप के मुताबिक दुकान के शटर की वेल्डिंग के दौरान अचानक धमाका हुआ और आग लग गई।’

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मौके पर कारतूसों के कुछ खाली खोखे भी पाए गए हैं और घटना के कारण की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) का दल जांच कर रहा है।

उन्होंने बताया,‘‘शुरुआती तौर पर पता चला है कि दुकान में वेल्डिंग के काम के दौरान निकली चिंगारी से धमाका हुआ और आग लग गई।’’

अधिकारी ने बताया कि दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं. हर्ष

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में