नीमच घटना में प्रभावित आदिवासी परिवार की हरसंभव सहायता करेगी मध्य प्रदेश सरकार : चौहान |

नीमच घटना में प्रभावित आदिवासी परिवार की हरसंभव सहायता करेगी मध्य प्रदेश सरकार : चौहान

नीमच घटना में प्रभावित आदिवासी परिवार की हरसंभव सहायता करेगी मध्य प्रदेश सरकार : चौहान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : September 12, 2021/7:37 pm IST

भोपाल, 12 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पिटाई और फिर एक वाहन के पीछे बांधकर घसीटे जाने से 40 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति की मौत की एक पखवाड़े पहले हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवार की हरसंभव सहायता करेगी।

चौहान ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘‘नीमच जिले में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कन्हैयालाल भील की मृत्यु हो गई थी। हमने निर्णय लिया है कि उनके बेटे दुर्गाशंकर के लालन-पालन और शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।’’

उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल के दो भाइयों के मकान बनवाने का फैसला भी सरकार ने लिया है और इसके अतिरिक्त उन्हें दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी। चौहान ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पहले ही सख्त कार्रवाई की जा चुकी है।

भाषा रावत नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)