मप्र : उफनती नदी में फंसे दो युवकों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला

मप्र : उफनती नदी में फंसे दो युवकों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 12:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

टीकमगढ़ (मप्र), 12 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में उफनती धसान नदी में शुक्रवार को फंसे दो युवकों को पलेरा पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पलेरा पुलिस थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि राहुल राय (22) और विमल (25) अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार दोपहर नदी में मछली पकड़ने गए थे, लेकिन उसी दौरान नदी में पानी बढ़ने के साथ बहाव तेज हो गया।

उन्होंने कहा कि नदी में फंसे तीन लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन राहुल और विमल फंस गए और उन्होंने एक टापू नुमा पत्थर पर रुक कर बचाव दल का इंतजार किया।

शाक्य ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ के दल तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ये दोनों करीब चार घंटे नदी में फंसे रहे।

दोनों युवक उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के रहने वाले हैं और पलेरा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां राखी के अवसर पर आये थे।

भाषा सं रावत रावत सिम्मी

सिम्मी