मप्र:मोटरसाइकिल से कानफोड़ू आवाज पैदा करने वाले 1,500 साइलेंसर पर चला रोड रोलर

मप्र:मोटरसाइकिल से कानफोड़ू आवाज पैदा करने वाले 1,500 साइलेंसर पर चला रोड रोलर

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 04:33 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 10 नवंबर (भाषा) देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मोटरसाइकिल से कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाले करीब 1,500 ‘मोडिफाइड’ (मूल तकनीक या डिजाइन में बदलाव करके बनाए गए) साइलेंसर को पुलिस ने सोमवार को रोड रोलर चला कर नष्ट कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आनंद कलादगी ने बताया कि शहर में यातायात पुलिस ने मोटरयान अधिनियम के तहत पिछले तीन महीने के दौरान लगभग 1,500 ‘मोडिफाइड’ साइलेंसर जब्त किए जो मोटरसाइकिल से कानफोड़ू आवाज पैदा करते हैं।

उन्होंने बताया कि विजय नगर क्षेत्र में इन साइलेंसर को कतारबद्ध तरीके से सड़क पर रखा गया और इन पर रोड रोलर चला दिया गया।

कलादगी ने बताया कि इस तरीके से चार पहिया गाड़ियों के कुल 70 अवैध हूटर और सायरन भी नष्ट किए गए।

उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल में ‘मोडिफाइड’ साइलेंसर लगाए जाने के खिलाफ लंबे वक्त से अभियान छेड़ रखा है।

डीसीपी ने कहा,‘‘मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा क्योंकि इनके कारण ध्वनि प्रदूषण के साथ ही वायु प्रदूषण में भी इजाफा होता है।’’

भाषा हर्ष नोमान

नोमान