मप्र : नरसिंहपुर में जलप्रपात में डूबने से तीन छात्रों की मौत

मप्र : नरसिंहपुर में जलप्रपात में डूबने से तीन छात्रों की मौत

मप्र : नरसिंहपुर में जलप्रपात में डूबने से तीन छात्रों की मौत
Modified Date: August 2, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: August 2, 2025 5:49 pm IST

नरसिंहपुर, दो अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित एक जलप्रपात में डूब जाने से 12वीं कक्षा के तीन छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले के सुआतला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिल्धा जलप्रपात में शुक्रवार शाम को हुआ।

सुआतला थाना प्रभारी बी एल त्यागी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान संस्कार सिटी के रहने वाले तरुण शर्मा के पुत्र तन्मय शर्मा, धुवघट निवासी भगवत जाट के पुत्र अश्विन जाट और गोकुलनगर के अखिलेश सोनी के पुत्र अक्षत सोनी के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों 12वीं कक्षा के छात्र थे और घर पर बिना बताए ही जलप्रपात देखने निकल गए थे।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम तीनों बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी और खोजबीन करने से पता चला कि हाथी नाला के पास एक बाइक और कुछ कपड़े पड़े हुए हैं।

थाना प्रभारी त्यागी ने बताया कि देर रात्रि इसकी सूचना राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को दी गई और बचाव अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने कहा कि देर रात तीनों विद्यार्थियों के शव निकाले गए और सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत उन्हें परिजनों को सौंप दिए गए।

भाषा

सं, ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में