मध्य प्रदेश में व्यक्ति ने मां को पीटकर मार डाला, शव को पेड़ से लटकाया

मध्य प्रदेश में व्यक्ति ने मां को पीटकर मार डाला, शव को पेड़ से लटकाया

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 10:27 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 10:27 PM IST

रतलाम (मध्य प्रदेश), 24 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक गांव में 30 वर्षीय व्यक्ति ने रात का खाना नहीं देने पर अपनी मां की पीटकर हत्या कर दी और मामला खुदकुशी का दिखाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर सरावन गांव में हुई।

सरावन थाने की निरीक्षक नीलम चौघड़ ने संवाददाताओं को बताया कि शिकायतकर्ता, महिला के पति मालिया भील ने आरोप लगाया कि उसके बेटे आशाराम ने देर रात अपनी मां जीवाबाई (65) की हत्या कर दी।

चौघड़ ने बताया कि जांच से पता चला कि रात का खाना परोसने को लेकर आरोपी का अपनी मां से झगड़ा हुआ था।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने अपनी मां से झगड़ा किया लेकिन पिता के हस्तक्षेप के बाद चला गया। बाद में वह लौटा और अपनी मां को लाठियों से पीटा और ईंटों से हमला किया। घटना के समय आरोपी के पिता सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने हत्या को आत्महत्या का मामला दिखाने के लिए अपनी मां के शव को घर के आंगन में नीम के पेड़ से लटका दिया। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

भाषा सं दिमो आशीष

आशीष