इंदौर हवाई अड्डे पर जांच में संक्रमित पाए गए व्यक्ति को दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया |

इंदौर हवाई अड्डे पर जांच में संक्रमित पाए गए व्यक्ति को दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया

इंदौर हवाई अड्डे पर जांच में संक्रमित पाए गए व्यक्ति को दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 15, 2021/2:42 pm IST

इंदौर (मध्य प्रदेश),15 सितंबर (भाषा) इंदौर हवाई अड्डे पर बुधवार को कोविड-19 की जांच के दौरान संक्रमित पाए गए 26 वर्षीय व्यक्ति को एअर इंडिया की इंदौर-दुबई की उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया, ‘तय प्रक्रिया के तहत इंदौर-दुबई उड़ान के हर यात्री की देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। बुधवार को 117 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 26 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया।’

मालाकार ने बताया कि यह व्यक्ति रोजगार के लिए दुबई जा रहा था।

उन्होंने बताया, ‘हमने इस व्यक्ति को शहर के खंडवा रोड स्थित देखभाल केंद्र भेज दिया है। उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।’

इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। हालांकि, महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर इन दिनों जिले में रोजाना मिलने वाले नये संक्रमितों की तादाद इकाई अंक पर सिमट गई है।

भाषा हर्ष मनीषा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)