धोती पहने व्यक्ति को मप्र के थाने में पीटा और मेंढक की तरह कूदने पर मजबूर किया,वीडियो वायरल
धोती पहने व्यक्ति को मप्र के थाने में पीटा और मेंढक की तरह कूदने पर मजबूर किया,वीडियो वायरल
छिंदवाड़ा, 28 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक धोती पहने हुए पुजारी और एक अन्य व्यक्ति को कथित तौर पर एक थाने के अंदर थप्पड़ और लात से मारने और मेंढक की तरह कूदने के लिए मजबूर करने का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
हालांकि, कोतवाली प्रभारी (एसएचओ) आशीष कुमार धुर्वे ने बल के कर्मियों द्वारा कुछ भी गलत करने से इनकार किया।
धुर्वे ने कहा कि चंदन गांव के एक तीन मंजिला मकान में कथित तौर पर ‘अनैतिक गतिविधियां’ होने के बारे में पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
एसएचओ ने थाने में किसी पर किसी भी तरह के हमले से इनकार करते हुए कहा, ‘इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए, बृहस्पतिवार को परिसर पर छापा मारा गया और उसके मालिक, पुजारी अनिल द्विवेदी को दो महिलाओं और एक पुरुष के साथ पकड़ा गया। उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया।’
धुर्वे ने कहा, ‘यह फुटेज हमारे थाने का नहीं है। उनके साथ इस तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया। घटना की जांच जारी है, हालांकि अब तक कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।’
भाषा नोमान संतोष
संतोष

Facebook



