मोहन यादव ने बिहार में महागठबंधन की हार पर उड़ाया राहुल का उड़ाया

मोहन यादव ने बिहार में महागठबंधन की हार पर उड़ाया राहुल का उड़ाया

मोहन यादव ने बिहार में महागठबंधन की हार पर उड़ाया राहुल का उड़ाया
Modified Date: November 16, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: November 16, 2025 8:41 pm IST

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 16 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मिली करारी पराजय के बाद उसके नेताओं को अब तक समझ में नहीं आ रहा है कि यह कैसे हो गया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी एक और विभाजन की ओर बढ़ रही है।

यादव ने मध्यप्रदेश में शाजापुर जिले के मक्सी में दशहरा मैदान में एक कार्यक्रम में कहा कि बिहार से पहले हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी कांग्रेस का सफाया हो गया था।

 ⁠

उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, ‘पप्पू को अब भी समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ठीक ही कहा है कि भविष्य में कांग्रेस को विभाजन का सामना करना पड़ सकता है।’

यादव ने दावा किया कि मध्यप्रदेश सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना लागू करने वाला पहला राज्य है और कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इसका लाभ उठाया है।

उन्होंने कहा, ‘कई कांग्रेसी मोदी जी का नाम इसलिए ले रहे हैं क्योंकि उन्हें भी भावांतर योजना का लाभ मिलता है। किसी भी कांग्रेसी ने लाभ लेने से इनकार नहीं किया है, क्योंकि आने वाली लक्ष्मी (धन) को कौन अस्वीकार करता है।’

अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत, जब बाजारों में व्यापारी घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दर पर किसानों से सोयाबीन खरीदते हैं, तो राज्य सरकार अपने खजाने से किसानों को अंतर की भरपाई करती है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र मक्सी में 8,174 करोड़ रुपये की छह औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया और कुछ का उद्घाटन किया।

उन्होंने 384 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन के मक्सी-उज्जैन रोड और मक्सी शहरी मार्ग की आधारशिला भी रखी।

यादव ने शाजापुर में सरदार वल्लभभाई पटेल सांदीपनी स्कूल का उद्घाटन किया और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को राहत राशि हस्तांतरित की।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में