मोहन यादव बृहस्पतिवार को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के बाड़े से तीन चीतों को खुले जंगल में छोड़ेंगे
मोहन यादव बृहस्पतिवार को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के बाड़े से तीन चीतों को खुले जंगल में छोड़ेंगे
श्योपुर (मप्र), तीन दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बृहस्पतिवार को श्योपुर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान के बाड़े में रखे चीतों में से तीन को खुले जंगल में छोड़ेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
श्योपुर के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बताया कि यादव चार दिसंबर को कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचकर इन तीनों चीतों को खुले जंगल में छोड़ेंगे, जिसके बाद ये चीते पूरी तरह प्राकृतिक वातावरण में अपनी गतिविधियां शुरू कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौर के मद्देनजर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया और हेलीपेड, चीता रिलीज प्वाइंट एवं अन्य व्यवस्थाओं का मुआयना किया।
इस दौरान शिवपुरी के कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अहेरा गेट के निकट चीतों को खुले में छोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले अप्रैल में कूनो राष्ट्रीय उद्यान से लाए गए दो चीतों को मंदसौर जिले के गांधी सागर अभयारण्य में छोड़ा था।
‘चीता प्रोजेक्ट’ मध्यप्रदेश की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य भारत में चीतों की संख्या बढ़ाना और उनकी प्रजाति को बचाना है।
मध्यप्रदेश में चीतों की संख्या बढ़ाने के लक्ष्य के तहत दक्षिण अफ्रीका, केन्या और बोत्सवाना से चीते लाकर उन्हें जंगलों में बसाया जा रहा है।
अप्रैल में जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया था कि श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 26 चीते हैं।
इसमें कहा गया था कि चीता परियोजना पर 112 करोड़ रुपये व्यय किये जा चुके हैं, जिसमें से 67 प्रतिशत राशि मध्यप्रदेश में चीता पुनर्वास पर व्यय हुई है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



