मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कोविड-19 रोधी टीके की 500 से अधिक खाली शीशियां बिखरी मिली |

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कोविड-19 रोधी टीके की 500 से अधिक खाली शीशियां बिखरी मिली

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कोविड-19 रोधी टीके की 500 से अधिक खाली शीशियां बिखरी मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : November 25, 2021/6:48 pm IST

रीवा (मप्र), 25 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक निस्तारण गड्ढे के आसपास कोविड-19 रोधी टीकों की 500 से अधिक खाली शीशियां बिखरी मिलीं, जिससे बाद अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है।

मऊगंज के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ. एम सिद्दिकी ने बताया, ‘‘काफी पहले समय की ये टीकों की खाली शीशियां हैं जो मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गड्ढे में निस्तारण के लिए रखी हुई थीं। गड्ढे की दीवार शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर मंगलवार को इन्हें बिखेर दिया गया है, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है।’’

उन्होंने कहा कि शिकायत में कहा गया है कि मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भूमिगत अपशिष्ट निस्तारण गड्ढे के आसपास कोविशील्ड की 500 से अधिक खाली शीशियां बिखरी पाई गईं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बी एल मिश्रा ने बताया, ‘‘जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी के अग्निहोत्री और राघवेंद्र मिश्र मामले की जांच कर रहे हैं। टीके कब-कब भेजी गये और किस-किस को लगी हैं, सारे रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।’’

भाषा सं रावत रावत राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers