Firing in Achar Sanhita: आचार संहिता के बावजूद खुलेआम फायरिंग कर युवक ने फैलाई दहशत, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Firing in Achar Sanhita: आचार संहिता के बावजूद खुलेआम फायरिंग कर युवक ने फैलाई दहशत, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Firing in Achar Sanhita
Firing in Achar Sanhita: मुरैना। आचार संहिता के बीच मध्य प्रदेश के चंबल में खुलेआम फायरिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आचार संहिता में चंबल में एक युवक पिस्तौल से खुलेआम फायरिंग कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस को फौरन दी गई।
Firing in Achar Sanhita: दरअसल, जो युवक खुलेआम फायरिंग कर गांव में दहशत का माहौल बनाया हुआ है, वह युवक ग्राम पंचायत करारी के मजरा रघुनाथपुर का बताया जा रहा है। वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है। फरार आरोपी के कारनामें से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है।

Facebook



