MP Board 12th Toppers List: 12वीं में प्रदेश की बेटियों ने फिर मारी बाजी, देखें टॉपर्स की लिस्ट
MP Board 12th Toppers List: 12वीं में प्रदेश की बेटियों ने फिर मारी बाजी, देखें टॉपर्स की लिस्ट
MP Board 12th Toppers List
भोपाल: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की रिजल्ट जारी कर दी है। पूरे प्रदेशभर में मंडला की रहने वाली 10वीं का छात्रा अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है। वहीं 12वीं का छात्र जयंत यादव ने पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर जगह बनाया है। मालूम हो कि इस साल इन दोनों परीक्षाओं में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
इस बार एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शाहजहांपुर के जयंत यादव ने टॉप किया। शाहजहांपुर के कुलदीप मेवाड़ा दूसरे नंबर पर आए हैं। नरसिंगपुर की निशा भारती तीसरे स्थान पर रही। 12वीं क्लास का ओवरऑल रिजल्ट 64.49 फीसदी रहा।
नाम अंक
अंशिका मिश्रा 493
अंकित चौबे 491
गीता लोधी 490
परिणाम देखने के लिए करना होगा ये काम
एमपी बोर्ड का रिजल्ट रिजल्ट देखने के लिए परिक्षार्थी को सबसे पहले आपको mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर जाना होगा। जिसक बाद नीचे दिए बॉक्स में अपना रोल नंबर डालना होगा। जिसके बाद अपना परिणाम देख सकते हैं। साथ ही अपने मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया की 10वीं की एग्जाम 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2024 तक चली थी। 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं। इस बार 10वीं के मुकाबले 12वीं के रिजल्ट ज्यादा अच्छे आए हैं। रश्मि अरुण शमी ने बताया कि आदिवासी अंचल के जिलों के अच्छे परिणाम रहे हैं। बोर्ड अब परिणामों की समीक्षा करेंगे और जहां भी कमी रह गई है उसे सुधारने का काम करेंगे।
यहां पीडीएफ में चेक करें हर संकाय का रिजल्ट by Anil Shukla on Scribd

Facebook



