MP Board Exam: CBSE की तर्ज पर होगी बोर्ड परीक्षा, अब दो बार देना होगा 10वीं-12वीं का एग्जाम
MP Board Exam: अब एमपी में सीबीएसई की तर्ज पर बोर्ड परीक्षा होगी। 10वीं और 12वीं की अब दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की आएगी।
Open Book Assessment: किताब खोलकर परीक्षा दे सकेंगे 9वीं कक्षा के छात्र, CBSE बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला / Image Source: File
- अब एमपी में सीबीएसई की तर्ज पर बोर्ड परीक्षा होगी।
- 10वीं और 12वीं की अब दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की आएगी।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 से व्यवस्था लागू होगी।
भोपाल। MP Board Exam: मध्यप्रदेश शिक्षा प्रणाली में बदलाव होने वाला है। अब एमपी में सीबीएसई की तर्ज पर बोर्ड परीक्षा होगी। 10वीं और 12वीं की अब दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की आएगी। शैक्षिक सत्र 2024-25 से व्यवस्था लागू होगी। पहली परीक्षा फरवरी- मार्च, तो दूसरी परीक्षा जुलाई-अगस्त में कराई जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल 1965 में संशाधन कर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
बता दें कि पहली परीक्षा में बैठने वाले छात्र ही दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। दो परीक्षाओं के प्राप्तांक के आधार पर वार्षिक परिणाम तैयार किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के बाद अब पूरक परीक्षा नहीं कराई जाएगी। द्वितीय परीक्षा में सम्मलित होने के लिए छात्र को निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा, पर द्वितीय परीक्षा के दौरान छात्र द्वारा प्रथम परीक्षा में लिए गए विषय में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Facebook



