MP Budget 2022 Live : बजट भाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों का जोरदार हंगामा, CM शिवराज ने कहा- जनता सुनना चाहती है बजट
भारी शोर शराबे के बीच वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ रहे हैं, MP Budget 2022: Violent uproar by Congress MLAs during budget speech
MP Budget 2022 Live : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा 2022-23 के लिए बजट पेश कर रहे हैं। इस बीच सदन में कांग्रेस विधायक बेरोजगारी, किसानों और OBC के मुद्दे पर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। भारी शोर शराबे के बीच वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 3 दिवसीय दौरे पर 10 मार्च को ग्वालियर आएंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
कांग्रेस विधायकों के हंगामे को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शांति की अपील की। सीएम ने कहा कि आम जनता भी बजट भाषण सुनना चाहती है। कृपया सदन की गरिमा बना रखे हैं। बजट भाषण पूरी होने के बाद सवाल कर सकते हैं।
बजट की बड़ी बातें
हंगामे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष को पता ही नहीं कि विरोध कब करना चाहिए। बजट पेश ही नहीं हुआ और ये लोग विरोध कर रहे हैं। बता दें, वित्त मंत्री के बजट पेश करने से पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के विधायक गर्भ गृह तक पहुंच गए। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने विधान सभा सदस्यों से शांति की अपील की।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन तीन पत्ती गेम में हारे 2 लाख रुपए, कारोबारी ने 2 बच्चों को जहर देकर खुद लगाई फांसी

Facebook



