मप्र : कर्ज में डूबे किसान एवं उसकी बेटी ने आत्महत्या की |

मप्र : कर्ज में डूबे किसान एवं उसकी बेटी ने आत्महत्या की

मप्र : कर्ज में डूबे किसान एवं उसकी बेटी ने आत्महत्या की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : September 23, 2021/7:59 pm IST

शाजापुर (मप्र), 23 सितंबर (भाषा) जिले के गांव सांपखेड़ा में कर्ज में डूबे 40 वर्षीय एक किसान एवं उसकी 17 वर्षीय बेटी ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि सांपखेड़ा गांव के रहनेवाले ईश्वर सिंह राजपूत (40) ने बृहस्पतिवार सुबह सल्फास खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि इसके बाद किसान की बेटी खुशबू (17) ने भी जहर खा लिया जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसान कर्ज में डूबा हुआ था और आर्थिक तंगी के चलते उसने आत्महत्या की।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा सं रावत नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)