मप्र : 20,000 रूपये की रिश्वत लेते हवलदार पकड़ा गया |

मप्र : 20,000 रूपये की रिश्वत लेते हवलदार पकड़ा गया

मप्र : 20,000 रूपये की रिश्वत लेते हवलदार पकड़ा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : May 18, 2022/9:03 pm IST

ग्वालियर (मप्र),18 मई (भाषा) लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को भिंड जिले के मालनपुर पुलिस थाने में पदस्थ एक हवलदार को एक शिक्षक से कथित रूप से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

हवलदार इस शिक्षक से यह कहते हुए एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था कि उसने एक आरोपी को आश्रय दिया है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया, ‘‘ भिंड के मालनपुर थाने में पदस्थ हवलदार मनीष पचौरी ने एक आरोपी को पकड़ा था। इस आरोपी के रिश्तेदार विकास सिंह, जो सरकारी स्कूल में शिक्षक है, उस पर आरोपी को आश्रय देने का आरोप लगाते हुए एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी।’’

उन्होंने कहा कि इसके बाद शिक्षक विकास सिंह ने ग्वालियर के लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की। शिकायत सही पाई गई और हवलदार रिश्वत के 5,000 रुपए एडवांस ले चुका था।

सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर को जैसे ही हवलदार ने विकास सिंह से थाने में 20,000 रुपए लिए, वैसे ही लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि यह हवलदार शिक्षक को रिश्वत नहीं देने के एवज में सह आरोपी बनाने की धमकी भी दे रहा था।

सिंह ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने हवलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं रावत रावत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers