MP Hindi News: 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप

MP Hindi News: 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप

MP Hindi News: 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप

MP Hindi News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 1, 2025 / 11:15 am IST
Published Date: April 1, 2025 11:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • "स्कूल चलें हम" अभियान का शुभारंभ सीएम मोहन यादव ने किया।
  • 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी देने की घोषणा की गई।
  • शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ, जिससे 92 हजार सरकारी स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन सुविधा मिलेगी।

भोपाल: MP Hindi News मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज एक अप्रैल मंगलवार को शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी में “स्कूल चलें हम” अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही सीएम मोहन ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ किया।

Read More: Tuesday Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए खुशियों से भरा होगा अप्रैल का महीना, हनुमान जी की कृपा से हर कार्य में मिलेगी तरक्की 

MP Hindi News इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मंच को संबोधित किया और 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम मोहन ने कहा कि 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों को स्कूटी दी जाएगी। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी मौजूद रहे।

 ⁠

Read More: West Bengal Cylinder Blast: दक्षिण 24 परगना जिले में सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, मचा हड़कंप 

नव प्रवेशी विद्यार्थियों का किया स्वागत

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम यादव नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान हुआ मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ किया। प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें प्रायमरी, मीडिल, हाई और हायर सेकण्डरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में लगभग 85 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।