MP IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए कई जगहों के DIG और SP, 20 IPS अफसर इधर से उधर
पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए कई जगहों के DIG और SP, MP IPS Transfer News: SP and DIG of many districts transferred in Madhya Pradesh
MP IPS Transfer News. Image Source- IBC24
भोपालः MP IPS Transfer News: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें डीआईजी रेंज के अधिकारियों से लेकर एसपी तक के अधिकारियों के नाम शामिल है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
MP IPS Transfer News: जारी आदेश के अनुसार अशोकनगर और धार जिले के एसपी बदले गए हैं। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी नए पुलिस अधीक्षक होंगे। छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी पदस्थ किए गए हैं। इसके साथ ही इंदौर और भोपाल में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) को भी बदला गया है।
Read More : MP IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए कई जगहों के DIG और SP, 20 IPS अफसर इधर से उधर
6 रेंज के DIG को हटाया
जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार ने 6 रेंज के DIG को हटाया गया है। छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार, बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे, भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओम प्रकाश त्रिपाठी, रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह, छिंदवाड़ा डीआईजी डी कल्याण चक्रवर्ती को हटा दिया दया है।
देखें सूची



Facebook



