मप्र : झाबुआ जिले में तेंदुआ मृत पाया गया

मप्र : झाबुआ जिले में तेंदुआ मृत पाया गया

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 06:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

झाबुआ (मप्र), 13 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार को एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। वन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वनमंडल अधिकारी एच एस पांडे ने बताया कि तेंदुआ झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर झाबुआ परिक्षेत्र की बीट नलदी बडी में तार के बाड़े में मृत अवस्था में आज सुबह मिला।

उन्होंने कहा कि मृत तेंदुआ नर था और इसकी उम्र लगभग चार से पांच वर्ष रही होगी।

भाषा सं रावत रावत रंजन

रंजन