मप्र लोकसभा चुनाव: विदिशा में कांग्रेस ने अधूरी रेलवे परियोजना को लेकर भाजपा पर हमला बोला

मप्र लोकसभा चुनाव: विदिशा में कांग्रेस ने अधूरी रेलवे परियोजना को लेकर भाजपा पर हमला बोला

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 05:55 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 05:55 PM IST

(मनीष श्रीवास्तव)

विदिशा (मप्र), दो मई (भाषा) कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के विदिशा में ‘लोकोमोटिव ट्रैक्शन अल्टरनेटर वर्कशॉप’ शुरू नहीं करने को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की है। यह पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पसंदीदा परियोजना थी।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि परियोजना के लिए विदिशा के बाहरी इलाके में सागर बाईपास के पास एक विशाल कार्यशाला का निर्माण किया गया था, लेकिन यह अप्रयुक्त पड़ा हुआ है और इसकी ओर जाने वाली सड़क गड्ढों से भरी है।

इंजीनियर से नेता बने और विदिशा से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”भाजपा नेताओं के पास कोई दूरदृष्टि नहीं है और यही कारण है कि यह परियोजना इस स्थिति में है। यह रोजगार पैदा करने वाला केंद्र बन सकता था। एक बार जब मैं निर्वाचित हो जाऊंगा, तो रेलवे से जमीन वापस लेकर इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध इकाइयों का केंद्र बना दूंगा।”

वर्ष 1980 और 1984 में यहां से संसद के लिए चुने गए मैकेनिकल इंजीनियर शर्मा (77) का इस बार मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान से है। विदिशा में सात मई को मतदान होगा।

पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा के मीडिया सेल प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि यह कांग्रेस ही है जिसने रेलवे के लिए कुछ नहीं किया और विपक्षी दल अब नरेन्द्र मोदी सरकार को उपदेश देने में व्यस्त है।

अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘हाई स्पीड’ वंदे भारत सेवाओं और यात्रियों के लिए अन्य आधुनिक सुविधाओं की शुरुआत के साथ देश की रेलवे को विश्व स्तरीय बना दिया है।

2015 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विदिशा में ‘डीजल लोकोमोटिव ट्रैक्शन अल्टरनेटर वर्कशॉप’ की आधारशिला रखने के बाद कहा था कि रेल मंत्रालय और मप्र सरकार संयुक्त रूप से राज्य में रेल सेवाओं को बढ़ाने वाली देश की पहली ऐसी कंपनी का संचालन करेंगे।

उस समय विदिशा से सांसद रहीं स्वराज ने परियोजना के लिए तेजी से और मुफ्त में जमीन मुहैया कराने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री चौहान की सराहना की थी। स्वराज ने कहा था कि ऐसी परियोजनाओं के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

चौहान विदिशा से अपना छठा संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका प्रतिनिधित्व स्वराज (2009 और 2014) के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (1991) और अखबार मालिक रामनाथ गोयनका (1971) जैसे दिग्गज कर चुके हैं।

चौहान ने 1992 में विदिशा से अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता और 2005 में मप्र के मुख्यमंत्री बनने से पहले 2004 तक यहां से जीतते रहे।

विदिशा लोकसभा क्षेत्र में विदिशा, रायसेन, सीहोर और देवास जिलों की आठ विधानसभा सीट शामिल हैं।

विदिशा में 19.38 लाख पात्र मतदाताओं में से 10.04 लाख पुरुष और 9.34 लाख महिलाएं हैं।

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार