MP Weather Update Today : भारी बारिश से अब मिलेगी राहत, आगे बढ़ा एक्टिव मानसून सिस्टम, जाने आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारी बारिश से अब मिलेगी राहत, आगे बढ़ा एक्टिव मानसून सिस्टम, MP Weather Update Today MP ka Mausam MP Me Barish

MP Weather Latest Update | Source : File Photo
भोपालः MP Weather Update Today मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। बारिश थमने का इंतजार कर रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मध्यप्रदेश में अभी कुछ दिन भारी बारिश नहीं होगी। दरअसल, प्रदेश में एक्टिव मानसून सिस्टम अब आगे बढ़ गया है। यहीं वजह है कि कुछ दिन मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थमा रहेगा। बुधवार की बात करें तो आज कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
Read More : इन राशियों के घर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, शश राजयोग के निर्माण से हर काम में मिलेगी कामयाबी
MP Weather Update Today मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में एक्टिव मानसून सिस्टम अब आगे बढ़ गया है। प्रदेश में अभी केवल हल्की बारिश होगी। बुधवार को भिंड, मुरैना और श्योपुर जिले में बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इसके अलावा नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में तेज धूप निकलने का अनुमान है।
तेज बारिश के चलते सीएम का दौरा रद्द
मंगलवार की बात करें तो रीवा में तेज बारिश हुई। इससे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कैंसिल हो गया और वे वर्चुअली तरीके से जुड़े। जबलपुर में तेज बारिश हुई और एक पेड़ गिर गया। टीकमगढ़ में बारिश का दौर शुरू हुआ। भोपाल में दिन में बूंदाबांदी हुई, लेकिन शाम को तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। नर्मदापुरम, शाजापुर और ग्वालियर में भी बारिश का दौर रहा।