बालाघाट में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर एक व्यक्ति को मार डाला |

बालाघाट में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर एक व्यक्ति को मार डाला

बालाघाट में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर एक व्यक्ति को मार डाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 6, 2022/8:01 pm IST

बालाघाट, छह अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के बालाघाट में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में 20 साल के एक युवक की हत्या कर दी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालू धुर्वे की शुक्रवार की रात पाथरी पुलिस चौकी के जगला गांव में हत्या कर दी गई और इस कृत्य के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी छोड़े ।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि पर्चे की सामग्री की जांच की जा रही है और क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ा दी गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आदित्य प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘ 15-20 नक्सलियों के एक समूह ने शुक्रवार की रात करीब नौ बजे धुर्वे को उसके घर से कथित तौर पर अगवा कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी। मौके पर छोड़ गए पर्चे में दावा किया गया कि धुर्वे पुलिस का एक मुखबिर था।’’

उन्होंने कहा कि नक्सली लोगों में डर पैदा करने के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं ताकि लोग उन्हें नियमित रुप से राशन की आपूर्ति करते रहें।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)