Raebareli Accident News/ Image Source: IBC24
Raebareli Accident News रायबरेली: उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से छत्तीसगढ़ आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस घटना में कई यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
Raebareli Accident News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा हादसा प्रयागराज हाईवे पर डिडौली के पास हुआ। बस तेज गति से लखनऊ से छत्तीसगढ़ आ रही थी। ठीक इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर डिडौली के पास पलट गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई और कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। इस पूरी घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से बस छोड़कर फरार हो गया।
Raebareli Accident News घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं यात्रियों का आरोप है कि बस काफी दूर से ही अनियंत्रित होकर चल रही थी और उन्होंने आरोप लगाया कि बस का ड्राइवर नशे में था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।
इन्हें भी पढ़ें:-