Raisen News: प्रदेश में आदिवासियों पर रुक नहीं रहे अत्याचार, नाबालिग को दी दर्दनाक मौत की सजा

Accused of shooting and killing a minor tribal in Raisen प्रदेश में आदिवासियों पर रुक नहीं रहे अत्याचार, नाबालिग को दी दर्दनाक मौत की सजा

Raisen News: प्रदेश में आदिवासियों पर रुक नहीं रहे अत्याचार, नाबालिग को दी दर्दनाक मौत की सजा

Accused of shooting and killing a minor tribal in Padariya Khurd of Raisen

Modified Date: July 22, 2023 / 02:48 pm IST
Published Date: July 22, 2023 2:47 pm IST

रायसेन। मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार रुकने का नाम नही ले रहे रायसेन जिले के बम्होरी थाने के ग्राम पड़रिया में एक नाबालिग आदिवासी बालक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा मर्ग पंजीबद्ध किया गया है। वहीं, संदेहियो को पूछताछ हेतु थाना बुलाया गया है। एफएसएल टीम, एसडीओपी सिलवानी राजेश तिवारी, टीआई माया सिंह विवेचना में लगे हुए हैं। विवेचना में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता गिरवर ठाकुर का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने गोली मारी है एवं अन्य व्यक्तियों से विवाद हुए उनका भी हाथ होना प्रकट किया है।

READ MORE: महिला के साथ हैवानियत.. लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाया, फिर खेत में दरिंदों ने मिलकर बारी-बारी से मिटाई हवस 

दरअसल, थाना बम्होरी के ग्राम पड़रिया खुर्द में शुक्रवार की रात रोहित ठाकुर की पेट में एयरगन के छर्रे लगने से मौत हो गई। मृतक के पिता गिरवर ठाकुर ने बताया कि उसके 2 बेटे एक बेटी हैं। पूर्व पीडब्लूडी एसडीओ जसवंत धाकड़ के खेत पर मजदूरी करते हैं और मकान में रहते हैं। मृतक के पिता ने बताया कल रात आशीष धाकड़ कृष्णपाल यादव जीतेन्द्र धाकड़ तीनो जंगल में शिकार खेलने गए थे। रात करीबन 9 बजे वापिस वे लोग आये और खेत पर ट्रैक्टर चालक आशीष धाकड़ एवं भैंस की देखभाल करने वाला कृष्ण पाल यादव ( छोटू ) जीतेन्द्र धाकड़ मृतक रोहित के साथ ऊपर वाले कमरे में थे, अचानक आवाज सुनकर ऊपर कमरे में गया तो देखा, कि लड़के रोहित को पेट में खून निकलते देखा जिसे तत्काल बरेली इलाज हेतु ले गए रास्ते में मौत हो गई।

READ MORE: आप भी करते हैं रेटिंग और रिव्यू के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग? ऐसे तरीकों से हो रहा धोखा

आदिवासी समुदाय के लोग बम्होरी थाने में आरोपियों की गिरफ्तारी की माग को लेकर एकत्रित हो रहे है । बरेली अस्पताल में 2 डॉक्टरों के द्वारा मृतक का पीएम किया गया डॉक्टर अभिषेक ठाकुर ने गोली लगने ओर अत्यधिक खून बह जाने से मौत होना बताया। वहीं, संदेहियो को पूछताछ हेतु थाना बुलाया गया है। एफएसएल टीम, एसडीओपी सिलवानी राजेश तिवारी, टीआई माया सिंह विवेचना में लगे हुए हैं। विवेचना में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से संतोष मालवीय की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में