Reported By: Vinod Wadhwa
,Ratlam Public Protest | Image Source | IBC24
रतलाम: Ratlam Public Protest: रतलाम शहर के कस्तूरबा नगर मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगातार हो रही देरी और ठेकेदार की लापरवाही के खिलाफ लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। बुधवार को स्थानीय निवासियों ने कीचड़ और गड्ढों से भरी अधूरी सड़क पर बैठकर अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लोक निर्माण विभाग और संबंधित ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार
Ratlam Public Protest: यह मुख्य मार्ग शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है, जो दर्जनों कॉलोनियों को शहर से जोड़ता है। सड़क खुदी पड़ी है लेकिन महीनों से काम अधूरा पड़ा है। न बिजली के खंभे शिफ्ट किए जा रहे हैं न ही नाले का निर्माण कार्य गति पकड़ रहा है। इस बीच मानसून की बारिश ने हालात और बदतर कर दिए हैं। जलभराव और कीचड़ से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोग बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी खासे चिंतित हैं।
Ratlam Public Protest: प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि ठेकेदार ने सड़क खोद तो दी लेकिन उसके बाद निर्माण कार्य छोड़ दिया। न तो प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है न ही ठेकेदार को जवाबदेह ठहराया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी रमेश चौधरी ने बताया की हर दिन लोग कीचड़ में फिसलते हैं बाइक सवार गिरते हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे बुजुर्ग बाहर निकलने से डरते हैं। अब हमें मजबूर होकर विरोध करना पड़ा है।
Ratlam Public Protest