Ratlam Public Protest: अधूरी सड़क बनी मुसीबत, कीचड़ में बैठकर लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन, ठेकेदार पर फूटा गुस्सा

अधूरी सड़क बनी मुसीबत, कीचड़ में बैठकर लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन...Ratlam Public Protest: Incomplete road became a problem, people staged

Edited By :   |  

Reported By: Vinod Wadhwa

Modified Date: June 19, 2025 / 05:08 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 5:08 pm IST
Ratlam Public Protest: अधूरी सड़क बनी मुसीबत, कीचड़ में बैठकर लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन, ठेकेदार पर फूटा गुस्सा
HIGHLIGHTS
  • रतलाम में सड़क निर्माण में लापरवाही,
  • कीचड़ में बैठकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन,
  • कस्तूरबा नगर मुख्य मार्ग की हालत बदतर,

रतलाम: Ratlam Public Protest:  रतलाम शहर के कस्तूरबा नगर मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगातार हो रही देरी और ठेकेदार की लापरवाही के खिलाफ लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। बुधवार को स्थानीय निवासियों ने कीचड़ और गड्ढों से भरी अधूरी सड़क पर बैठकर अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लोक निर्माण विभाग और संबंधित ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार

Ratlam Public Protest:  यह मुख्य मार्ग शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है, जो दर्जनों कॉलोनियों को शहर से जोड़ता है। सड़क खुदी पड़ी है लेकिन महीनों से काम अधूरा पड़ा है। न बिजली के खंभे शिफ्ट किए जा रहे हैं न ही नाले का निर्माण कार्य गति पकड़ रहा है। इस बीच मानसून की बारिश ने हालात और बदतर कर दिए हैं। जलभराव और कीचड़ से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोग बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी खासे चिंतित हैं।

Read More : Woman Patwari Harassment: नशे में धुत शिक्षक ने महिला पटवारी को भी नहीं छोड़ा, सरेआम कर दी ये गन्दी हरकत, तलाश में जुटी पुलिस

Ratlam Public Protest:  प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि ठेकेदार ने सड़क खोद तो दी लेकिन उसके बाद निर्माण कार्य छोड़ दिया। न तो प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है न ही ठेकेदार को जवाबदेह ठहराया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी रमेश चौधरी ने बताया की हर दिन लोग कीचड़ में फिसलते हैं बाइक सवार गिरते हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे बुजुर्ग बाहर निकलने से डरते हैं। अब हमें मजबूर होकर विरोध करना पड़ा है।

Ratlam Public Protest

"रतलाम सड़क निर्माण" में इतनी देरी क्यों हो रही है?

स्थानीय निवासियों के अनुसार ठेकेदार की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के कारण सड़क निर्माण कार्य महीनों से अधूरा पड़ा है। इसके साथ ही बिजली खंभों की शिफ्टिंग और नाले के निर्माण में भी देरी हो रही है।

"रतलाम सड़क निर्माण कीचड़" की स्थिति क्या है?

मानसून के चलते अधूरी सड़क पर भारी जलभराव और कीचड़ हो गया है। इससे सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और रोज़ हादसे हो रहे हैं।

क्या "रतलाम सड़क निर्माण विरोध प्रदर्शन" हुआ है?

हां, बुधवार को स्थानीय लोगों ने कीचड़ और गड्ढों से भरी अधूरी सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और ठेकेदार व प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की।

"रतलाम कस्तूरबा नगर रोड" किन इलाकों को जोड़ती है?

यह सड़क शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक है, जो दर्जनों कॉलोनियों को रतलाम शहर से जोड़ती है। इसलिए यह मार्ग लोगों की दैनिक आवाजाही के लिए बेहद अहम है।

"रतलाम सड़क की स्थिति" को सुधारने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

फिलहाल प्रदर्शन के बाद लोगों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है।