पद संभालने के तीन दिन बाद रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार

पद संभालने के तीन दिन बाद रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 08:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

जबलपुर, छह अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक नवनिर्वाचित सरपंच को कथित तौर पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच ने तीन दिन पहले ही अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।

पुलिस उपाधीक्षक दिलीप झारवाड़े ने बताया कि खामा ग्राम पंचायत के सरपंच सुशील कुमार पाल को लोकायुक्त पुलिस की जबलपुर इकाई ने शुक्रवार को एक किसान से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

डीएसपी ने कहा, ‘‘ सरपंच ने खामा गांव में शिकायतकर्ता के आठ एकड़ के भूखंड की बिक्री में बाधा न पैदा करने के एवज में चार लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। सरपंच को रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर एक लाख रुपए लेते पकड़ा गया।’’

उन्होंने कहा कि पाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो

रंजन

रंजन