Satna News: सास और ननद की खौ़फनाक कृत्य! पहले पति-पति के बीच हुआ झगड़ा, फिर बीच सड़क पर बहु का कर दिया ये हाल, देखकर दंग रह गए लोग

Satna News: सास और ननद की खौ़फनाक कृत्य! पहले पति-पति के बीच हुआ झगड़ा, फिर बीच सड़क पर बहु का कर दिया ये हाल, देखकर दंग रह गए लोग

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 02:40 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 02:44 PM IST

Satna News/Image Sourece: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सास और ननद की बेरहमी
  • बहू को लात-घूंसों से पीटा
  • बीच सड़क पर मच गई हड़कंप

सतना: Satna News: सतना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मौलवी नगर इलाके में बीती रात पारिवारिक विवाद ने विकराल रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान सास और ननद ने मिलकर बहू की बेरहमी से पिटाई की। यह घटना सड़क पर हुई, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

सास-ननद ने बहू को बेरहमी से पीटा (Satna domestic violence)

स्थानीय लोगों के अनुसार, बहू अंजुम अंसारी का उसके पति सोनू उर्फ दिलशाद अली से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद बढ़ने पर अंजुम के समर्थन में आने के बजाय उसकी सास हाशमी और ननद रूबी, जो मुक्तिधाम के पास रहती हैं, अपनी दो बेटियों फलक अख्तर और अलफिया अख्तर के साथ वहां पहुंच गईं।

सड़क पर मच गई अफरातफरी (Satna family dispute)

Satna News: बताया जा रहा है कि चारों ने मिलकर अंजुम को सड़क पर घसीटा और लात-घूंसों व डंडों से बुरी तरह पीटा। मारपीट इतनी गंभीर थी कि अंजुम अंसारी बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी महिलाएं मौके से फरार हो गईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बहू के बारे में कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अंजुम को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

 

सतना के मौलवी नगर में क्या घटना घटी?

सतना के मौलवी नगर इलाके में पारिवारिक विवाद के दौरान सास और ननद ने मिलकर बहू अंजुम अंसारी की सड़क पर बेरहमी से पिटाई की। यह घटना पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचाने वाली थी।

इस मारपीट में बहू को क्या नुकसान हुआ?

मारपीट के दौरान अंजुम अंसारी बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे गंभीर चोटें आईं, और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने इस मामले में क्या कदम उठाया?

पुलिस ने मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल बहू अंजुम को अस्पताल भेजा और आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।