Reported By: Mridul Pandey
,Satna News/Image Sourece: IBC24
सतना: Satna News: सतना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मौलवी नगर इलाके में बीती रात पारिवारिक विवाद ने विकराल रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान सास और ननद ने मिलकर बहू की बेरहमी से पिटाई की। यह घटना सड़क पर हुई, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बहू अंजुम अंसारी का उसके पति सोनू उर्फ दिलशाद अली से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद बढ़ने पर अंजुम के समर्थन में आने के बजाय उसकी सास हाशमी और ननद रूबी, जो मुक्तिधाम के पास रहती हैं, अपनी दो बेटियों फलक अख्तर और अलफिया अख्तर के साथ वहां पहुंच गईं।
Satna News: बताया जा रहा है कि चारों ने मिलकर अंजुम को सड़क पर घसीटा और लात-घूंसों व डंडों से बुरी तरह पीटा। मारपीट इतनी गंभीर थी कि अंजुम अंसारी बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी महिलाएं मौके से फरार हो गईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बहू के बारे में कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अंजुम को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।