MP Vidhansabha Budget Session: दूसरा अनुपूरक बजट.. 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव… कुछ ऐसा रहने वाला है MP विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन, इन मुद्दों पर हंगामें के आसार
कुछ ऐसा रहने वाला है MP विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन, Second day of budget session of MP Vidhan Sabha
MP Budget Session 2025 | Source : IBC24
भोपालः MP Vidhansabha Budget Session मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। दूसरे दिन एक बार फिर अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन में हंगामे के आसार है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण पर आज चर्चा होगी। सदन में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बीजेपी विधायक अर्चना चिटनिस अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित करेंगी। वहीं सदन में 15 याचिका, 3 प्रतिवेदन और 2 ध्यानाकर्षण भी पटल पर रखे जाएंगे।
MP Vidhansabha Budget Session बता दें कि 24 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। वहीं, इस बार भी कांग्रेस सदन में सत्ता पक्ष को घेरने की तगड़ी तैयारी कर रखी है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष को करार जवाब देने की तैयारी है।
कैसा होगा बजट?
सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी की भावना के अनुरूप बजट होगा। इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट का रिकॉर्ड टूटेगा। महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है। भविष्य की रूपरेखा पर बात रखी गई है। सरकार की नियत की रूपरेखा दी गई है। इन सब पर सदन में चर्चा होगी। चर्चा के दौरान पूरा जवाब भी आएगा। सरकार की योजना सर्वजन हिताय है।

Facebook



