Sihor news: आनंद मेले में पथराव से मची भगदड़, जमकर चले लाठी डंडे, फिर…

आनंद मेले में पथराव से मची भगदड़, जमकर चले लाठी डंडे, फिर... Stampede caused by stone pelting in Anand Mela

Sihor news: आनंद मेले में पथराव से मची भगदड़, जमकर चले लाठी डंडे, फिर…

7 injured in stampede due to stone pelting at Anand Mela

Modified Date: May 8, 2023 / 05:16 pm IST
Published Date: May 8, 2023 5:16 pm IST

7 injured in stampede due to stone pelting at Anand Mela: सीहोर। सीहोर जिले के आष्टा में चल रहे आनंद मेले में रविवार को जमकर बवाल हुआ। बवाल के दौरान जमकर पथराव भी हुए। पुलिस जांच कर रही है। दरअसल, सीहोर आष्टा नगर के कन्नौद रोड पर कुछ दिनों पहले आनंद मेला लगा था। बताया गया कि यह मेला 1 माह के लिए लगा है। बाहर से आए हुए व्यक्तियों द्वारा आनंद मेला लगाया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में मनोरंजन के साधनों के साथ कमाई के नाम पर कई तरह की दुकानें भी लगाई गई है। आष्टा नगर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह के मेले को आखिर किसने परमिशन दी यह जांच का विषय है।

Read more: CG: वीडियो बनाकर कर लिया सुसाइड, NEET परीक्षा से पहले फांसी पर झूला कोचिंग स्टूडेंट, खुद ही बताई ये वजह..

कल साप्ताहिक अवकाश रविवार का दिन होने के कारण आष्टा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष ,युवक-युवतियों मेले में पहुंचे थे। इस भीड़ का फायदा उठाते हुए कई असामाजिक तत्व रोजाना की तरह कल भी मेले में पहुंचे और उन्होंने अपनी हीन और घटिया हरकतों का प्रदर्शन किया। मेले में आए कुछ लोगों का उनसे विवाद भी हुआ।

Read more: अंधविश्वास की आड़ दुधमुंहे बच्चों के साथ जुल्म, बीमारी ठीक करने के नाम पर किया ऐसा काम 

विवाद के बाद बड़ी संख्या में मेले में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने मेले में ही इनकी हरकतों का विरोध करने वालों पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान मेले में पत्थर, बेल्ट और लाठी डंडे चलने लगे, जिसमें 7 लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उक्त घटना के बाद भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण आष्टा पहुंच गए। पुलिस की ओर से अभी कोई बयान नहीं दिया गया है। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में