Shivpuri new: कांग्रेस विधायक की गाड़ी का कटा चालान… बिना अनुमति के कर रहे थे मटरगश्ती
कांग्रेस विधायक की गाड़ी का कटा चालान... बिना अनुमति के कर रहे थे मटरगश्ती Congress MLA's car was challaned
Invoice cut for Karaira MLA Pragi Lal Jatav's vehicle
शिवपुरी। करैरा नगर में पुलिस सहायता केंद्र के पास बुधवार शाम मजिस्ट्रियल चेकिंग के दौरान कांग्रेसी विधायक प्रागी लाल जाटव का वाहन पकड़ लिया गया। वाहन पर विधायक लिखा हुआ था, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था। साथ ही बिना अनुमति के वाहन पर हूटर लगा हुआ था।
Read more: थप्पड़ कांड के बाद विधायक के समर्थन में उतरे किसान, बृहस्पत सिंह ने कहा – वीडियो आधा है, बैंककर्मी ने जो अभद्रता..
वाहन में विधायक नहीं बल्कि उनके बेटे शिशुपाल जाटव बैठे हुए थे। कोर्ट का चालान भरकर वाहन को मौके पर ही छोड़ दिया गया है, वहीं जुर्माने की राशि कोर्ट में तय होगी।

Facebook



