mppsc student commits suicide: गर्लफ्रेंड ने कहा सुसाइड की धमकी मत दो, तो

गर्लफ्रेंड ने कहा सुसाइड की धमकी मत दो, MPPSC की तैयारी कर रहा युवक झूल गया फंदे पर

mppsc student commits suicide: गर्लफ्रेंड ने कहा सुसाइड की धमकी मत दो, MPPSC की तैयारी कर रहा युवक झूल गया फंदे पर

गर्लफ्रेंड ने कहा सुसाइड की धमकी मत दो, MPPSC की तैयारी कर रहा युवक झूल गया फंदे पर

commit suicide

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: July 13, 2022 3:20 pm IST

mppsc student commits suicide: इंदौर। इंदौर में रहने वाले एक छात्र ने गर्लफ्रेंड से कहासुनी होने पर दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल छात्र इंदौर में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसकी गर्लफ्रेंड जबलपुर में रहती थी। सोमवार की रात जब दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो छात्र ने गर्लफ्रेंड को सुसाइड करने की धमकी दी जिसके बाद लड़की ने कहा कि धमकी मत दो। लेकिन लड़की को क्या पता था की उसका प्रेमी सही में फांसी के फंदे को गले लगा लेगा। इसके बाद गुस्साएं लड़के ने फोन रख दिया और फांसी के फंदे पर झूल गया। सुबह जब लड़की ने हॉस्टल संचालिका को पूरी बात बताई तो संचालिका छात्र के कमरे में गई लेकिन यहां उसे लड़के का शव फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें- आप भी हैं ‘पानी पूरी’ खाने के शौकीन, तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

3 महीने से कर रहा था तैयारी

mppsc student commits suicide: भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक छात्र ग्वालियर का रहने वाला है। 23 साल का छात्र लगभग 3 महीने पहले MPPSC की कोचिंग के लिए इंदौर आया था। यहां वह भवंरकुआं इलाके के हॉस्टल में रहता था। उसके पिता ग्वालियर में सब इंस्पेक्टर है। पुलिस ने पूछताछ के लिए जबलपुर में रहने वाली लड़की से बात की तो दोनों की बीच हुए झगड़े की बात सामने आई। पुलिस ने इस मामले में हॉस्टल की संचालिका के साथ मृतक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की जिसमें कई सारी बातों का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें- पति की मौत से आहत पत्नी ने लगाई फांसी, बिजली गिरने से हुई थी मौत, अनाथ हुए दो मासूम

गर्लफ्रेंड से हुई पूछताछ

mppsc student commits suicide: पूछताछ में पता चला कि युवती जबलपुर के किसी कार शोरूम में नौकरी करती है। मृतक और लड़की करीब 1 साल से एक दूसरे को जानते थे। हॉस्टल संचालिका से हुई पूछताछ में पता चला कि उनके पास लड़की का सुबह करीब 4 बजे फोन आया जिसमें लड़की ने कहा कि आपके हॉस्टल में रहने वाला एक लड़का सुसाइड करने की बात कह रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संचालिका ने तुरंत लड़के के रूम के आसपास के कमरों में रहने वाले छात्रों को फोन कर उसके कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए कहा लेकिन हॉस्टल संचालक और छात्र अजय के कमरे में पहुंचते, उससे पहले ही वह जिंदगी को अलविदा कह चुका था।

खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...