स्कूल जानें का अजब-गजब तरीका! महाशय ऑटो या गाड़ी से नहीं बल्कि घोड़े से जाते है स्कूल, रहीसी देख आप भी रह जाएंगे दंग

student riding a horse to school बालाघाट में एक बालक ललित कुमार कड़ोपे आधुनिक युग में भी घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाता है

स्कूल जानें का अजब-गजब तरीका! महाशय ऑटो या गाड़ी से नहीं बल्कि घोड़े से जाते है स्कूल, रहीसी देख आप भी रह जाएंगे दंग

student riding a horse to school

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 22, 2022 4:17 pm IST

student riding a horse to school: बालाघाट। बालाघाट में एक बालक ललित कुमार कड़ोपे आधुनिक युग में भी घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाता है। दरअसल, सड़क ना होने के कारण छात्र ने कठिन डगर की चुनोतियों को स्वीकारते हुए घोड़े को माध्यम बनाया और अब रोजाना सड़क घुड़सवारी करके स्कूल पहुंचता है आज के इस आधुनिक युग में छात्र-छात्राएं स्कूल आने जाने के लिए साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटी आदि का उपयोग करते हैं। लेकिन बालाघाट जिले की परसवाड़ा तहसील के ग्राम खैरलांजी का कक्षा छठवीं का छात्र ललित कुमार कड़ोपे स्कूल आने जाने के लिए पुरातन समय के वाहन घोड़े का उपयोग करता है।

student riding a horse to school: ललित के नाना नानी के पास घोड़ा है। ललित ने इसी घोड़े को स्कूल आने जाने के लिए अपना वाहन बना लिया है। ललित हर दिन 4 किलोमीटर की दूरी तय करके अपने घोड़े पर सवार होकर बड़ी शान से स्कूल जाता है । पढ़ाई के दौरान स्कूल के पास के मैदान में वह घोड़े को बांध देता है। घोड़ा मैदान में चरते रहता है । ललित स्कूल की छुट्टी होने पर वापस घोड़े पर सवार होकर अपने घर के लिए चल देता है। छात्र को घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाते देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं है । जब भी कोई छात्र ललित को घोड़े पर स्कूल जाता देखता है तो वह भी चकित हो जाता है।ललित को देखकर तो यही लगता है कि अभावों के बीच भी खुशियां तलाशी जा सकती है। ललित की यह लगन दूरस्थ क्षेत्रों के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...