कांग्रेस की हनुमान भक्ति पर पूर्व मंत्री ने कसा तंज, कहा ‘हनुमान भक्त हैं तभी तो उनकी बनी बनाई सरकार गिरी’
The former minister took a jibe at Congress's devotion to Hanuman मध्य प्रदेश में हनुमान भक्त को लेकर राजनीति सियासत गरमाई हुई है।
Imarti Devi Fight Loksabha Election!
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में हनुमान भक्त को लेकर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस की हनुमान भक्ति पर मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की चेयरमैन इमरती देवी ने बड़ा तंज कसा है। इमारती ने कहा है कि हनुमान भक्त हैं तभी तो उनकी बनी बनाई सरकार गिर गई। वहीं इमरती देवी ने एक बार फिर डबरा को जिला बनाने का राग अलापती नजर आईं है।
आगे इमरती ने कहा है कि अपने क्षेत्र का विकास हर कोई चाहता है। डबरा जिला बनना चाहिए। मैंने मुख्यमंत्री से कहा है महाराज से भी मांग रखी है। वहीं हारे हुए लोगों के कांग्रेस में जाने के सवाल पर कहा जो कांग्रेस में जा रहे हैं उनसे पूछो, मैं भाजपा और सिंधिया जी के साथ हूँ, मुझे कोई ऑफर नहीं दे सकता मेरा ऑफर महाराज को जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को फर्जी बताने पर कहा है। हमें नहीं पता, वो फर्जी हैं या नहीं गोविंद सिंह जानें।

Facebook



