मौसम ने बदली करवट, तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
The weather has changed, the temperature continues to fall, now it will be cold :प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट भी है।
Severe cold will remain in Chhattisgarh state for 2 more days
MP weather has changed: भोपाल : मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने बदली करवट, बादल छंटते ही सर्द हवाएं तापमान गिरा रही हैं। राजधानी में जहां दिन के समय धूप निकलने से राहत है। तो वही हवा का रुख उत्तरी बना होने से पूरे मध्य प्रदेश में कंपकंपी बढ़ गई है। आने वाले समय में रात के तापमान में और गिरावट होने के आसार हैं। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते बढ़ी ठिठुरन .मप्र के कई हिस्सों में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड इंदौर, ग्वालियर, चंबल, छतरपुर, बालाघाट में कड़ाके की ठंड दस्तक दी तो वही भोपाल,नर्मदापुरम, रीवा के तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है।
यह भी पढ़े : घिनौने काम की मुख्य सरगना है ये महिला, लड़कियों से करवाती थी ऐसा काम, पुलिस ने 6 युवतियों को कराया मुक्त
मप्र के कई हिस्सों में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड
MP weather has changed: मौसम विभाग के मुताबिक बादल छटने और उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते ठंड का असर बढ़ गया है, हालांकि अभी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड का असर भी अलग-अलग बना हुआ है, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य में जोरदार ठंड पड़ने लगी है, लेकिन कुछ अंचलों में अभी न्यूनतम से तापमान ज्यादा बना हुआ है। ग्वालियर का तापमान भी गिरकर 6.2 डिग्री पर आया, तो वही दतिया में न्यूनतम तापमान 5.8 हुआ दर्ज। हालांकि अब पूरे प्रदेश में रात और दिन के तापमान में गिरावट होने लगी है। जिससे प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट भी है।

Facebook



