10वी और 12 वीं सहित इन कक्षाओं के जारी हुए परिणाम , शिक्षा बोर्ड ने जारी किये ओपन बोर्ड के नतीजे

The results of these classes including 10th and 12th were released, the education board released the results of the open board

10वी और 12 वीं सहित इन कक्षाओं के जारी हुए परिणाम , शिक्षा बोर्ड ने जारी किये ओपन बोर्ड के नतीजे

MP Board 10th and 12th Board Exams Time Table released

Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: July 29, 2022 11:44 am IST

mp open board released results : भोपाल : मध्यप्रदेश में एपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के बाद अब ओपन स्कूल ने भी जारी किये नतीजे । इन परिणामो के आने का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतज़ार था हाल ही में मध्यप्रदेश ओपन बोर्ड ने 5वीं, 8वीं 10वीं और 12 वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए है. जिसके अनुसार इस साल 12वीं कक्षा का परिणाम 22.10% रहा तो वही कक्षा 10वीं का 22.10%, इसी के साथ साथ कक्षा 5वीं का 10.70% और कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 27.03% रहा है.. मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड ने इस परीक्षा का आयोजन जून माह 2022 में किया था।

यह भी पढ़े; रणवीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट पर आया इस एक्ट्रेस का रिएक्शन, कही ये बातें

mp open board released results : इस परीक्षा के नतीजे विद्यार्थी म.प्र. राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in में जाकर देख सकते है.। वही परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल मोबाइल एप mpsos पर जाकर रोल नंबर के आधार पर भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 12वीं कक्षा के 4461 विद्यार्थी ने पंजीकृत किये थे। जिसके बाद इस परीक्षा में 986 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वही इसमें से 33 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 438 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 515 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 4524 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमे 1450 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इसमें से 101 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 746 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तो वही 603 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये।

 ⁠

यह भी पढ़े : शमशेरा के फ्लॉप होने पर इस एक्टर के छलके आंसू, पोस्ट शेयर कर बयां किया दुख, कहा – लोग बिना देखे ही….

mp open board released results :वही इस परीक्षा में जो विद्यार्थी सफल नहीं हो सके है उन विद्यार्थी को परेशान होने की जरुरत नहीं है.।वे विद्यार्थी दिसम्बर 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए आईसेक्ट ऑनलाइन कियास्क पर जाकर 30 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


लेखक के बारे में