इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 31% महंगाई भत्ते का लाभ, कर्मचारी संगठनों ने जताया विरोध
इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 31% महंगाई भत्ते का लाभ : These employees will not get the benefit of 31% dearness allowance
8th Pay Commission big update
भोपालः 31% dearness allowance मध्यप्रदेश में अप्रैल में मिलने वाले मार्च के वेतन में 31% महंगाई भत्ते के आदेश जारी हो गए है। लेकिन इस आदेश आने के बाद कहीं ख़ुशी, कहीं गम की स्थिति है। शिवराज सरकार ने 6 लाख 67 हजार नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
Read more : दो मासूमों के कत्ल का खुलासा, गांव के ही 4 नाबालिगों ने की थी हत्या, आम तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
31% dearness allowance आदेश में जिक्र नहीं होने से ये बात सामने आई है कि सरकार की इस घोषणा का लाभ छठवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा। जिससे सरकारी कर्मचारियों में नाराजगी है और इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने विरोध जताना भी शुरु कर दिया है।
Read more : पति ने पहले चार्जर केबल से घोंटा पत्नी का गला, फिर खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या, सामने आई ये बड़ी वजह
सीएम ने 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की और बजट में भी इसका प्रावधान किया गया। वित्त विभाग ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया। जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि 7वां वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को ही बढ़ाए गए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। ऐसे में छठवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों में असंतोष है। वहीं कांग्रेस इसके बहाने सरकार को घेर रही है तो बीजेपी, सरकार को कर्मचारी हितैषी बताकर सरकार का बचाव कर रही है।

Facebook



