Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में नहीं सुरक्षित हैं छात्राएं? स्कूल जाने निकली 3 बच्चियों के साथ हुआ कुछ ऐसा, जानकर दंग रह जाएंगे आप…

मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहाँ नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली तीन छात्राएं रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं।

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में नहीं सुरक्षित हैं छात्राएं? स्कूल जाने निकली 3 बच्चियों के साथ हुआ कुछ ऐसा, जानकर दंग रह जाएंगे आप…

madhyapradesh news/ imagesource: IBC24

Modified Date: December 7, 2025 / 11:39 am IST
Published Date: December 7, 2025 11:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • दमोह में नौंवी कक्षा की 3 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता।
  • छात्राएं सुबह स्कूल जाने निकलीं, लेकिन न स्कूल पहुँचीं और न ही घर लौटीं।
  • परिजनों ने देर रात तक की स्वयं तलाश, कोई सुराग नहीं मिला।

Madhya Pradesh News: दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहाँ नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली तीन छात्राएं रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं।

स्कूल जाने निकली नौंवी की 3 छात्राएं लापता

तीनों छात्राएं रोज़ की तरह सुबह स्कूल जाने निकली थीं, लेकिन न तो वे स्कूल पहुँचीं और न ही दिनभर में घर लौटीं। परिजनों के अनुसार, छात्राएं सामान्य दिनों की तरह अपने स्कूल बैग लेकर निकली थीं। परिवार को दिनभर उनके लौटने का इंतजार रहा, लेकिन शाम तक कोई सुराग न मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ती गई।

घर से न स्कूल पहुंचीं और न ही लौटकर घर

जब छात्राओं के स्कूल न पहुंचने की पुष्टि हुई तो परिवारजनों ने पहले रिश्तेदारों और परिचितों में खोजबीन की। देर रात तक परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन तीनों में से किसी की भी कोई जानकारी नहीं मिली। कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु फोन स्विच ऑफ मिलने से शक और गहराता गया।

 ⁠

देर रात तक परिजनों ने की तीनों की तलाश

शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और तीनों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्राओं के संभावित मार्गों, स्कूल के आसपास के क्षेत्रों और बस-स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे मुख्य स्थानों पर भी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि किसी भी तरह की गतिविधि या सुबूत हाथ लग सके।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।