madhyapradesh news/ imagesource: IBC24
Madhya Pradesh News: दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहाँ नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली तीन छात्राएं रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं।
तीनों छात्राएं रोज़ की तरह सुबह स्कूल जाने निकली थीं, लेकिन न तो वे स्कूल पहुँचीं और न ही दिनभर में घर लौटीं। परिजनों के अनुसार, छात्राएं सामान्य दिनों की तरह अपने स्कूल बैग लेकर निकली थीं। परिवार को दिनभर उनके लौटने का इंतजार रहा, लेकिन शाम तक कोई सुराग न मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ती गई।
जब छात्राओं के स्कूल न पहुंचने की पुष्टि हुई तो परिवारजनों ने पहले रिश्तेदारों और परिचितों में खोजबीन की। देर रात तक परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन तीनों में से किसी की भी कोई जानकारी नहीं मिली। कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु फोन स्विच ऑफ मिलने से शक और गहराता गया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और तीनों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्राओं के संभावित मार्गों, स्कूल के आसपास के क्षेत्रों और बस-स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे मुख्य स्थानों पर भी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि किसी भी तरह की गतिविधि या सुबूत हाथ लग सके।