MP Vidhan Sabha Session 2023: एमपी विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन, अभिभाषण पर चर्चा के अलावा इस मुद्दे पर हो सकता है हंगामा
MP Vidhan Sabha Session 2023 मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज अंतिम दिन, अगले सत्र के लिए आज स्थगित होगी विधानसभा
MP Vidhansabha Session 2024
MP Vidhan Sabha Session 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज अंतिम दिन है। आज विधानसभा अगले सत्र के लिए स्थगित हो जाएगी। बुधवार को राज्यपाल के हुए अभिभाषण पर आज सदन में चर्चा होगी। इसके अलावा सदन में आज भी विपक्ष नेहरू की प्रतिमा को लेकर हंगामा कर सकता है। बता दें जैसे ही शीतकालीन सत्र शुरू हुआ उसी दिन से तस्वीर को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। आपको बता दें विधानसभा में आसंदी के पास पं. जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटाकर अम्बेडकर की फोटो लगाने पर विवाद छिड़ा हुआ है।
MP Vidhan Sabha Session 2023: मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय शीतकालीन सत्र के पहले और दूसरे दिन विधायकों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई। तीसरे दिन बुधवार को नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष बन गए। बता दें कि तोमर ने एक दिन पहले नामांकन जमा कर दिया था, जिसमें विपक्ष का भी समर्थन मिलने के बाद उनका निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधआनसभआ की कार्यवाही स्थगित कर दी गी जिसपर आज चर्चा होगी।

Facebook



