शादी समारोह से लौट रहे ट्रैक्टर को डंपर ने मारी टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

शादी समारोह से लौट रहे ट्रैक्टर को डंपर ने मारी टक्करः Tractor returning from marriage ceremony was hit by a dumper

शादी समारोह से लौट रहे ट्रैक्टर को डंपर ने मारी टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: November 21, 2021 3:42 pm IST

दतियाः मध्यप्रदेश के दतिया जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रेत से भरे डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Read more : नाबालिग और महिला को मारने तलवार लेकर पहुंचा नशेड़ी युवक, पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत ममला दर्ज कर आरोपी को छोड़ा

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग ट्रैक्टर में सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर दतिया की सीमा से लगे शिवपुरी के अलगी गांव के पास पहुंची, रेत से भरे डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।