मप्र के शहडोल में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
मप्र के शहडोल में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
शहडोल (मध्यप्रदेश), दो सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में मंगलवार को कथित तौर पर मध्याह्न भोजन के समय दो बच्चे स्कूल छोड़ कर नदी में नहाने चले गए, जहां गहरे पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे पांचवीं कक्षा के छात्र थे।
सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतक छात्रों की पहचान संदीप सिंह और सौरभ सिंह के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 10 वर्ष के करीब है।
उन्होंने बताया कि संदीप सिंह पटोरी गांव का रहने वाला है और वह दादर में अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर जब मध्याह्न भोजन के लिए छुट्टी हुई तभी दोनों छात्र चुपचाप स्कूल के पास स्थित नदी की ओर नहाने के लिए चले गए।
उन्होंने कहा कि दोनों नहाने के लिए नदी में उतर गए, लेकिन पानी का तेज बहाव और गहराई की समझ न होने के कारण दोनों पानी में डूब गए।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से लगभग ढाई घंटे की कोशिश के बाद शाम दोनों बालकों के शव पानी से बाहर निकाले गए।
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र शोभना
शोभना

Facebook



