उज्जैन: श्रद्धालु से मारपीट करने के आरोप में प्रसाद विक्रेता पर मामला दर्ज

उज्जैन: श्रद्धालु से मारपीट करने के आरोप में प्रसाद विक्रेता पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 04:50 PM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 04:50 PM IST

उज्जैन, 31 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक श्रद्धालु पर अपनी दुकान से प्रसाद खरीदने का दवाब बनाने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में रविवार को एक विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना काल भैरव मंदिर के सामने हुई। आरोपी विक्रेता की पहचान राजा भाटी के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘उसने (विक्रेता) श्रद्धालुओं पर उसकी दुकान से प्रसाद खरीदने का दवाब बनाया क्योंकि उनका (श्रद्धालुओं) वाहन उसकी दुकान के सामने खड़ा था। इसको लेकर विवाद हुआ और तीन भक्त एवं भाटी घायल हो गए।’’

उन्होंने कहा कि हम कलेक्टर को मंदिर के बाहर मौजूद अवैध दुकानों की जानकारी देंगे।

भैरवगढ़ पुलिस थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने कहा कि मुंबई निवासी ऋषि भट्टाचार्य की शिकायत पर अश्लीलता, जानबूझकर चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों से संबधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाषा योगेश धीरज

धीरज