MP News : एमपी में मंत्रियों के विभाग वितरण पर सस्पेंस..! नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने साधा निशाना, जानें क्या कहा..
Umang Singhar's tweet on Department distribution of ministers: उमंग सिंघार ने ट्वीट कर मंत्रियों के विभाग वितरण को लेकर निशाना साधा है।
MP Youth Congress Assembly siege
Umang Singhar’s tweet on Department distribution of ministers : भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद अभी भी मंत्रियों के विभाग वितरण पर सस्पेंस बना हुआ है। गुरुवार को सीएम अचानक रात को दिल्ली रवाना भी हुए। जहां उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मुलाकात की। हालांकि अभी तक मंत्रियों के विभाग वितरण पर कोई खास अपडेट सामने नहीं है। अब तक विपक्ष भी विभाग वितरण पर निशाना साधते हुए नजर आ रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर निशाना साधा है।
Umang Singhar’s tweet on Department distribution of ministers : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर कहा कि, .. जो कहा था वो सही निकला कि नहीं? अब मध्यप्रदेश में मोहन यादव मंत्रियों के विभागों की लिस्ट लेने दिल्ली गए हैं! क्योंकि, सब वहीं से तय हो रहा है। गृह विभाग को लेकर सबकी लार टपक रही है! जबकि, CM चाहते हैं कि किसी डिप्टी CM को गृह विभाग मिले।
… क्योंकि, चाशनी वाले विभाग हर मंत्री की चाहत है, पर डॉ मोहन यादव नहीं चाहते कि कोई बल्लम नेता गृह विभाग लेकर उनकी छाती पर मूंग दले! इसे मुख्यमंत्री की बेचारगी माना जाना चाहिए कि वे राजा तो बना दिए गए, पर सेनापतियों की कमान उनके हाथ में नहीं है।
.. जो कहा था वो सही निकला कि नहीं?
अब @CMMadhyaPradesh मोहन यादव मंत्रियों के विभागों की लिस्ट लेने दिल्ली गए हैं! क्योंकि, सब वहीं से तय हो रहा है।
गृह विभाग को लेकर सबकी लार टपक रही है! जबकि, CM चाहते हैं कि किसी डिप्टी CM को गृह विभाग मिले,
… क्योंकि, चाशनी वाले विभाग हर…— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 29, 2023

Facebook



