Madhya Pradesh Ka Mausam: एमपी में बदला मौसम का मिजाज! आंधी-बारिश के साथ कई जगहों पर गिरे ओले, इन जिलों में अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Ka Mausam: एमपी में बदला मौसम का मिजाज! आंधी-बारिश के साथ कई जगहों पर गिरे ओले, इन जिलों में अलर्ट जारी |

Madhya Pradesh Ka Mausam: एमपी में बदला मौसम का मिजाज! आंधी-बारिश के साथ कई जगहों पर गिरे ओले, इन जिलों में अलर्ट जारी

Mp Weather Today | Source : File Photo

Modified Date: March 21, 2025 / 07:37 am IST
Published Date: March 21, 2025 7:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
  • आसमान में बादलों के छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
  • प्रदेश में अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश का दौर देखा जा सकता है।

भोपाल। Madhya Pradesh Ka Mausam: मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आसमान में बादलों के छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तो वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश का दौर भी देखा गया है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में देर शाम हल्की बारिश हुई। साथ ही सीहोर और सागर समेत कई जिलों हल्की बारिश का असर देखने को मिला।

read more: MP Budget Session 2025: बेहद खास है एमपी विधानसभा की आज की कार्यवाही, इन 7 विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे विधायक, अनुदान मांगों पर मतदान भी 

मौसम विभाग ने इसके पीछे की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होना बताया है। इसके असर से प्रदेश में अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश का दौर देखा जा सकता है। एमपी में 3 मौसम प्रणाली एक्टिव है। सिस्टम एक्टिविटी के चलते मध्यप्रदेश का मौसम बदला है। प्रदेश में ओलावृष्टि, बारिश, गरज-चमक और आंधी की स्थिति बनी हुई है।

 ⁠

बता दें कि अगले 24 घंटे में दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओले गिरने की संभावना है। तो वहीं मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में गरज-चमक, तेज आंधी चलने की संभावना जताई गइ है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years