डिंडोरी जिले में जंगली हाथियों ने एक महिला को मार डाला, घरों को क्षतिग्रस्त किया |

डिंडोरी जिले में जंगली हाथियों ने एक महिला को मार डाला, घरों को क्षतिग्रस्त किया

डिंडोरी जिले में जंगली हाथियों ने एक महिला को मार डाला, घरों को क्षतिग्रस्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : May 24, 2022/7:03 pm IST

डिंडोरी, 23 मई (भाषा) पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों के झुंड ने मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के एक गांव में कुछ घरों पर हमला कर 45 वर्षीय महिला को उसके घर में सोते समय कुचल कर मार डाला। वन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वन उपमंडल अधिकारी (डीएफओ) ए के शर्मा ने बताया कि घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र के बासी देवरी गांव में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को हुई, जब मरने वाली महिला कमलावती (45) अपनी झोंपड़ी में सो रही थी।

शर्मा ने बताया कि हाथियों का झुंड पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आया था और सोमवार दोपहर को जोलहा नदी पार कर अनूपपुर जिले से सटे जिले के वसनिया जंगल में घुस गया। हाथियों के इस समूह में दो वयस्क और एक बच्चा शामिल है।

उन्होंने बताया कि झुंड के घुसने के बाद वन विभाग ने शाहपुर और डिंडोरी रेंज में ग्रामीणों को सतर्क कर दिया था।

उन्होंने कहा कि हाथियों ने भोजन की तलाश में बसी देवरी गांव में तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और इस हमले में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति इस हमले से बचने में सफल रहा।

उन्होंने कहा कि वन विभाग ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और नुकसान का मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

भाषा सं दिमो

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers