Face To Face Madhya Pradesh: तबादले का मीटर ऑन.. इधर आरोपों का संधान! मोहन सरकार की ट्रांसफर नीति क्या कर्मचारियों में फीलगुड लेकर आएगी?

Face To Face Madhya Pradesh: तबादले का मीटर ऑन.. इधर आरोपों का संधान! मोहन सरकार की ट्रांसफर नीति क्या कर्मचारियों में फीलगुड लेकर आएगी?

Face To Face Madhya Pradesh: तबादले का मीटर ऑन.. इधर आरोपों का संधान! मोहन सरकार की ट्रांसफर नीति क्या कर्मचारियों में फीलगुड लेकर आएगी?

Face To Face Madhya Pradesh | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 29, 2025 / 11:29 pm IST
Published Date: April 29, 2025 11:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 से 30 मई तक तबादलों की अनुमति, नई तबादला नीति को मिली मंजूरी
  • कर्मचारियों को 5% DA बढ़ोतरी, दोहरी राहत
  • कांग्रेस का आरोप: "अब खुलेआम तबादला उद्योग चलेगा"

भोपाल: मध्यप्रदेश में सरकार ने कर्मचारियों की बांछें खिला दी है। एक तरफ 5 फीसदी भत्ता और दूसरी ओर लंबे इंतजार के बाद तबादलों को हरी झंडी मिल गई। इस दोहरी सौगात से जाहिर तौर पर कर्मचारी जगत बल्ले-बल्ले कर रहा है। पर विपक्ष कांग्रेस को यहां भी नुक्स नजर आ रहे हैं। वो सीधे आरोप लगा रही है कि तबादले के नाम पर उद्योग चलाया जाएगा।

Read More: MLA Nirmala Sapre Controversy: कांग्रेस की टिकट से विधायक बनी इस महिला नेत्री को ना पार्टी अपना रही ना भाजपा, जानें कौन है ये विधायक जिसके इस्तीफे की उठ रही मांग 

मध्यप्रदेश में 1 मई से 30 मई तक अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। क्योंकि मोहन कैबिनेट ने तबादला नीति को मंजूरी दे दी. 30 मई तक ई-ऑफिस में सारे ट्रांसफर लागू होंगे, इसके बाद तबादले नहीं होंगे। इसमें स्वैच्छिक तबादले भी शामिल है, मंत्री और प्रभारी मंत्रियों को भी इसका अधिकार दिया गया है, मंत्रियों से कहा गया है कि 30 मई से पहले सभी तबादला आदेश जारी कर दें, प्रभारी मंत्री जिलों के अंदर ट्रांसफर कर सकेंगे।

 ⁠

Read More: छत्तीसगढ़ में 15 मई से होगा शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश 

तबादलों से बैन हटाने और नई तबादला नीति के बाद विपक्ष ने आरोपों का पिटारा खोल दिया। कांग्रेस ने कहा अब प्रदेश में तबादला उद्योग शुरू होने जा रहा है। पहले जो दबे पाँव होता था अब वो खुलेआम होगा। यानी कांग्रेस बताना चाह रही है। तबादला नीति कुछ और नहीं भ्रष्टाचार का एक माध्यम है। हालांकि बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कहा जो जैसा करता उसे वैसा ही दिखता है।

Read More: फारूक अब्दुल्ला ने कहा हमने प्रधानमंत्री मोदी को दिया पूरा समर्थन, परमाणु बम की धमकी पर पाकिस्तान को याद दिला दी औकात 

मध्यप्रदेश में तबादलों पर सियासत हमेशा गर्माती रही है। प्रदेश की सियासत में ट्रांसफर का जिक्र सबसे ज्यादा होता है। क्योंकि बीजेपी विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस सरकार पर ट्रांसफर उद्योग चलाने के आरोप लगाती रही है और कांग्रेस विपक्ष में रहते बीजेपी सरकार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाती है, लेकिन तबादले एक रूटीन प्रक्रिया के तहत होते है। जिसमें शासन अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार अधिकारियों-कर्मचारियों का ट्रांसफर करता है। बहरहाल तबादला नीति मंजूर हो चुकी है और 1 मई से एमपी में तबादलों की बहार आने वाली है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।