मध्यप्रदेश में मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और 4 साल के बच्चे की मौत, 4 घायल

मध्यप्रदेश में मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और 4 साल के बच्चे की मौत, 4 घायल

मध्यप्रदेश में मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और 4 साल के बच्चे की मौत, 4 घायल
Modified Date: December 7, 2025 / 06:30 pm IST
Published Date: December 7, 2025 6:30 pm IST

जबलपुर, सात दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला और चार साल के एक लड़के की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। रेलवे के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर मदन महल रेलवे स्टेशन पर हुई।

रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक राजीव खर्ब ने बताया कि मृतक पुष्पा सोनी (40) और राजवीर पटेल और अन्य पीड़ित रानी कमलापति-मदन महल जनशताब्दी एक्सप्रेस से मदन महल स्टेशन पहुंचे थे।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सभी लोग प्लेटफॉर्म संख्या एक से पटरियों को पार करते हुए प्लेटफॉर्म संख्या दो की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक मालगाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि अन्य पीड़ितों सागर बाई उर्फ नन्हीं बाई (50), शिवानी (22) और उसके बच्चे रितु (4) और इंद्रजीत (2) घायल हो गए जबकि एक अन्य महिला सनो बी बाल-बाल बच गई।

पीड़ितों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पुष्पा सोनी और राजवीर की मौत हो गई जबकि सागर बाई की हालत गंभीर बनी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

भाषा ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में