PM Modi in Mahakumbh: आज महाकुंभ दौरे पर पीएम मोदी.. संगम में लगाएंगे डुबकी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम |

PM Modi in Mahakumbh: आज महाकुंभ दौरे पर पीएम मोदी.. संगम में लगाएंगे डुबकी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

PM Modi in Mahakumbh: आज महाकुंभ दौरे पर पीएम मोदी.. संगम में लगाएंगे डुबकी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम PM Modi Mahakumbh Visit

Edited By :  
Modified Date: February 5, 2025 / 07:16 AM IST
,
Published Date: February 5, 2025 7:16 am IST

PM Modi in Mahakumbh: नई दिल्ली। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से साधू-संत, फिल्मी सितारे,नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Read more: Kumbh Mela Special Train: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. दुर्ग और इतवारी से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल 

सुरक्षा के पिख्ता इंतजाम

पीएम के दौरे से पहले सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। मेले में सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। साथ ही एयर, वॉटर फ्लीट व रोड फ्लीट का रिहर्सल हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह 10.45 पर अरेल घाट जाएंगे। वह अरेल घाट पर नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे। यहां देखें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल..

पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे का मिनट-टू-मिनट प्लान

  • सुबह 10:05 बजे प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • सुबह 10:10 को वे प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह 10.45 पर अरेल घाट जाएंगे।
  • सुबह 10:50 को अरैल घाट से वे महाकुंभ पहुंचने के लिए नाव से जाएंगे।
  • सुबह 11:00 – 11:30 बजे – प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम महाकुंभ मेले के लिए आरक्षित रहेगा।
  • सुबह 11:45 बजे पीएम मोदी नाव से अरैल घाट लौटेंगे फिर डीपीएस हेलीपैड पर वापस जाएंगे और प्रयागराज हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से प्रयागराज से प्रस्थान करेंगे।

Read more: Delhi Election 2025 Voting Live: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज, 70 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग, यहां जानें पल-पल की अपडेट 

महाकुंभ में अब तक कितने लोगों ने डुबकी लगाई?

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का समापन 26 फरवरी तक चलेगा। कुंभ मेले को शुरू हुए 23 दिन हो गए हैं। कुंभ में स्नान करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

प्रयागराज महाकुंभ 2025 कब से शुरू हुआ है?

महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है, और यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में कब शामिल होंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी 2025 को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और 10:45 पर अरेल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ में प्रवेश करेंगे।

महाकुंभ में किस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं?

सरकार ने महाकुंभ में यात्रियों के लिए विशेष परिवहन, टेंट सिटी, स्वच्छता व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की है।

महाकुंभ में मुख्य स्नान की तिथियां कौन-कौन सी हैं?

महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्वों में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि प्रमुख हैं।

प्रयागराज महाकुंभ में कैसे पहुंचा जा सकता है?

प्रयागराज महाकुंभ तक सड़क, रेल और वायु मार्ग से पहुंचा जा सकता है। प्रयागराज एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से विशेष परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
 
Flowers